रितेश देशमुख के बाद इस एक्टर ने मोड़ा एडल्ट कॉमेडी से मुँह!


एक्टर विवेक ओबरॉय बनने जा रहे हैं अब बिलकुल संस्कारी। एक दिए गए इंटरव्यू में विवेक ने कहा कि में आगे एडल्ट कॉमेडी फिल्में शायद ही करूँगा। मिली खबरों के अनुसार रितेश देशमुख भी एडल्ट कॉमेडी फिल्मों से दूर हो चुके है।


विवेक के कहा की एडल्ट कॉमेडी कभी भी मेरे प्रदर्शकों की सूची में नहीं थी। मैं ढोंगी नहीं हूं। अगर मैंने कोई फिल्म बनाई है तो इसे जांच परखकर और बेमिसाल तरीके से किया है। लेकिन अब मैं जिस स्थिति में हूं। मुझे पता नहीं लगता कि मैं आगे एडल्ट कॉमेडी फिल्में करूंगा।


विवेक ने अपने करियर की शुरुआत राम गोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी' से की थी। 2002 में रिलीज हुई इस फिल्म के लिए उन्होंने बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था। फिल्म मस्ती (2004) के जरिए वे एडल्ट कॉमेडी फिल्मों के क्षेत्र में उतरे। 'मस्ती' के बाद ग्रैंड मस्ती (2013) और ग्रेट ग्रैंड मस्ती (2016) में इस तरह का किरदार विवेक ने पर्दे पर निभाया। और अब उनका फैसला कुछ अलग हटकर करने का है जिसके लिए वो इंतज़ार कर रहे है। 

Post a Comment

और नया पुराने