लड़की को खुश करना चाहते हैं, तो अपनाएं ये खूबसूरत तरीकें


किसी इंसान को ये अहसास कराना कि उसमें कुछ या बहुत कुछ खास है जो लोगों को उसकी और आकर्षित करता है। इसे तारीफ शब्द से संबोधित किया जाता है। वास्तव में यह एक कला है, जब आप किसी लड़की की तरीफ कर रहे हों। इस लिये हम आपको बता रहें किसी लड़की की तारीफ़ करने के कुछ ऐसे आसान और खूबसूरत तरीके जिनसे कोई भी लड़की प्रभावित हो जाएगी.....

इसका पहला स्टेप सबसे आसान होता है। अब उसे बताएं कि वो कितनी खूबसूरत दिखाई देती है। भले ही ये आपकी पहली डेट हो या फिर आप 15 सालों से साथ हों, लड़की को खूबसूरती से ये बताना कि वो कितनी सुंदर दिखती है, उसको मानों पंख लगा देती है। उसकी तरीफ कर न सिर्फ आप उसका मूड अच्छा करते हैं।

1. कहते हैं कि संगीत जादू कर सकता है, और ये सच भी है। तो क्यों न अपनी गर्लफ्रेंड की तरीफ करने के लिये एक सिलसिलेवार गानों की प्लेलिस्ट बनाई जाए। जिसमें एक गाना आंखों की तरीफ का, दूसरा बालों की तारीफ और फिर आगे भी ऐसे ही हों। यकीन मानियो इसे सुनने के बाद उसकी खुशई का ठिकाना ना होगा।

2. अधिकतर पुरुष, महिलाओं को खुश करने के लिये बहुत कुछ करते हैं। लेकि सबसे अच्छा तरीका है आप उसके शारीरिक के बारे में उनकी तारीफ करें। लेकिन कभी भी अस्पष्ट प्रशंसा मत कीजिये।

3. देखा गया है कि लड़कियों में आपस में प्रतिस्पर्धा की भावना लड़कों की तुलना में अधिक होती है। उन्हें हर वक्‍त डर लगा रहता है कि वह अपनी सहेलियों से कुछ कम तो नज़र नहीं आ रही हैं। तो यदि आप उसकी तारीफ करेगें तो उसका आत्‍मविश्‍वास बढ़ जाएगा।

4. "मुझे यकीन ही नहीं होता कि तुम इतनी आकर्षक लग रही हो।" हो सकता है कि आपने पहले भी यह लाइन कई बार उन्हें बोली हो लेकिन यकीन मानिये, हर नई बार ये लाइन उतनी ही प्रभावी होती है।

5. आप जो कुछ भी उसके बारे में कह रहे हैं, पूरे आत्विश्वास से कहें। ताकी आपकी बात में असलियत झलके और वो वज़नदार लगे। यदि आपके स्वर में लचरता और आत्मविशवास में कमी होगी तो लड़की को तरीफ झूठी लगेगी।  

Post a Comment

और नया पुराने