फुर्सत के पलो में हॉट फोटो अपलोड कर रही है यह एक्ट्रैस, देखें तस्वीरें


अमेरिकी मॉडल एमिली राताकोस्वकी आजकल काफी फुर्सत के पल गुजार रही हैं। जी हां, एमिली राताकोस्वकी पिछले कई दिन से छुट्टियों को एन्जॉय कर रही हैं।


छुट्टियों के दौरान एमिली ने इंस्टाग्राम पर हॉट फोटोज की बाढ़ सी ला दी है। पिछले कई दिनों से एमिली अपने इंस्‍टाग्राम एकाउंट पर अलग-अलग अंदाज में हॉट फोटोज पोस्ट कर रही हैं।


एमिली ने कई फोटो को पोस्‍ट करते हुए लिखा है कि वे राजकुमारी जैसा महसूस कर रही हैं।


26 वर्षीय इंग्लैंड में जन्मी एमिली मॉडलिंग के अलावा Gone Girl, We Are Your Frie और Entourage टीवी सीरिज में भी काम कर चुकी हैं।


बता दें कि एमिली के 13.4 मिलियन से भी अधिक इंस्टा फॉलोअर्स हैं। एमिली को इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जाता है।

Post a Comment

أحدث أقدم