सोशल साइट्स पर इनकी तस्वीर को देखकर लोग हैरत में पड़ गए हैं। दरअसल, कहां जा रहा है कि ल्यूर की तस्वीर को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है और लोग अक्सर धोखा खा जाते हैं।
ल्यूर हू की उम्र 41 साल है। उनके चाहने वालों का कहना है कि परफेक्ट फिगर और बिना झुर्रियों वाली शक्ल की वजह से वह टीनेजर लगती हैं। 41 साल की उम्र में स्टूडेंट्स की तरह दिखने वाली इस महिला की सच्चाई जानकार लोग दातों तले उंगली दबाने को मजबूर ही रहे हैं।
अपनी इस बेमिसाल खूबसूरती का राज खोलते हुए ल्यूर हू ने कहा कि वह अपने खाने-पीने का खास ख्याल रखती हैं। वह कोक, चाय-कॉफी से बहुत दूर रहती हैं।
ल्यूर ने यह भी बताया कि वह दिन में ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की कोशिश करती हैं और हमेशा अपनी त्वचा को मॉइशच्यराइज़ रखती हैं ताकि वह खुद को हाइड्रेटेड रख सकें और चेहरे पर झुर्रियां न पड़े।
ल्यूर उन लड़कियों की प्रेरणा बन गई हैं जो बढ़ती उम्र के साथ अपना फिगर और खूबसूरती बरकरार रखना चाहती हैं।
إرسال تعليق