- आपके होंठो का रंग बताता है आपकी सेहत का हाल!
रूमाल :- आपके बैग में रूमाल तो रहता ही है, फिर टेंशन किस बात की। बस फोल्ड करके पैड के जगह पर इस्तेमाल कीजिये।
टॉयलेट रोल :- बाहर हर टॉयलेट में टॉयलेट पेपर रहता है, बस फिर क्या उसको मोड़े और पैंटी में लगायें और हो जाये थोड़े देर के लिए बेफिक्र।
मोजा :- अगर पीरियड का फ्लो बहुत ज्यादा हो रहा है और टॉयलेट पेपर से काम नहीं हो रहा है तो सैनेटरी नैपकीन के जगह पर मोजे का इस्तेमाल कीजिये। टॉयलेट पेपर में रैप करके इसको पैंटी में रखें।
वाशक्लॉथ :- अरे, घर पर हैं और सैनेटरी नैपकीन खत्म हो गया है, बाहर जाना पड़ेगा। क्या करेंगे? उस वक्त के लिए आप वाश क्लॉथ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
إرسال تعليق