फिल्मों में लौटने को बेकरार रिया ने शेयर की 'टॉपलेस' फोटो


कई सालों से फिल्में न मिलने के बाद एकाएक रिया सेन ने बोल्ड फोटोशूट कराकर बॉलीवुड में सनसनी फैला दी है। उनके बोल्ड फोटोशूट से साफ जाहिर हो रहा है कि वो इसके सहारे बॉलीवुड में लौटने को बेकरार हैं।


रिया सेन ने अपनी खूबसूरती का ट्रेलर दिखाने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक टॉपलेस फोटो पोस्ट कर दी है, ये फोटो नई है या पुरानी इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी है जाहिर है। पुरानी ही होगी क्योंकि नया फोटोशूट होता तो रिया ने उसके बारे में बताया जरूर होता।


लेकिन फैंस उन्हें और उनके बोल्ड अंदाज को भूल ना जाएं इसलिए उन्होंने ऐसा पब्लिसिटी स्टंट कर दिया है। और उसमें वो सफल भी रही हैं. सोशल मीडिया पर वो ट्रेंड कर रही हैंं और उनकी इस फोटो को लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं।


पिछले दिनों यूट्यूब पर उनकी एक शॉर्ट फिल्म 'लोनली गर्ल' आई थी जिसमें बोल्ड सीन्स देने की वजह से रिया सेन को खूब देखा गया था। साथ ही कायरा दत्त के साथ उनका लेस्बियन सीन भी था। फिल्मों में आने के लिए रिया इन दिनों खूब हाथ पैर मार रही हैं और वो इसके लिए तरह-तरह के जतन कर रही हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم