मेरी आशिकी तुमसे है की शर्मीली एक्ट्रैस ने कराया फोटोशूट, दिखा BOLD अवतार


टीवी पर शर्मीली और मासूम सी लड़की की भूमिका निभाने वाली राधिका इस फोटोशूट में काफी बोल्ड लग रही है।

फेमस मैगज़ीन के लिए बोल्ड शूट में नज़र आई MS DHONI की हीरोइन 


हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है सीरियल ‘मेरी आशिकी तुमसे है’ की एक्ट्रैस राधिका मदान ने। राधिका ने अपने फोटोशूट की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है।


बता दें कि शो ‘मेरी आशिकी तुमसे है’ मेंराधिका ने ‘इशानी’ के रूप में हजारों लोगों का दिल जीत लिया था।


शो के बाद अभिनेत्री डांसिंग रियालिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में देखी गईं थीं। सीरियल ‘मेरी आशिकी तुमसे है’ में राधिका और शक्ति अरोड़ा की केमिस्ट्री ने उन्हें लोकप्रिय बना दिया।


साल 2015 में इंडियन टेली अवार्ड्स में इस शो की वजह से अभिनेत्री को ‘बेस्ट डेब्यू एक्ट्रैस’ और ज़ी गोल्ड अवार्ड्स में ‘ग्रेट परफॉर्मर ऑफ द ईयर’ जैसे अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्हें टीवी पर फिर से देखने का इंतजार है राधिका के सभी फैंस को।

आलिया का ये बाथरूम सीक्रेट जानकर हैरान रह जाओगे आप!

Post a Comment

أحدث أقدم