अगर आपकी जेब भी रहती हैं खाली तो करे ये 5 उपाय


धन कमाने की इच्छा हर मन में होती है। लेकिन मनचाहा पैसा कमाने के बाद भी अगर पैसा टिकता नहीं है तो हमें अपनी दिनचर्या पर ध्यान देना चाहिए। अगर पर्याप्त पैसा कमाने के बाद भी धन संचय नहीं हो रहा हो, तो करे ये उपाय.....

- - स्त्री के शरीर की ऐसी बनावट उनको बनाती हैं सौभाग्यशाली!

1. काले कुत्ते को प्रत्येक शनिवार को कड़वे तेल (सरसों के तेल) से चुपड़ी रोटी खिलाएं।

2. रात में चावल, दही और सत्तू का सेवन करने से लक्ष्मी का निरादर होता है। अत: समृद्धि चाहने वालों को तथा जिन व्यक्तियों को आर्थिक कष्ट रहते हों, उन्हें इनका सेवन रात के भोजन में नहीं करना चाहिए।

3. सुबह कुल्ला किए बिना पानी या चाय न पीएं।

4. जूठे हाथों से या पैरों से कभी गौ, ब्राह्मण तथा अग्नि का स्पर्श न करें।

5. घर में देवी-देवताओं पर चढ़ाए गए फूल या हार के सूख जाने पर भी उन्हें घर में रखना अलाभकारी होता है।

अपने जीवन में अकेला रहना पसंद करते हैं इन 5 राशि के लोग

Post a Comment

أحدث أقدم