दोनों की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी। दोनों के बीच प्यार बढ़ा और 4 फरवरी 2016 को दुबई में ही दोनों की शादी हो गई।
इरफान पठान के साथ-साथ उनकी वाइफ सफा बेग भी काफी फेमस रही हैं। शादी से पहले सफा एक प्रोफेशनल मॉडल थीं।
उन्होंने कई फैशन मैग्जीन के कवर पेज पर भी जगह बनाई है। इसके बाद उन्होंने जेद्दा में एक पीआर कंपनी में भी काम किया है।
इरफान पठान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं लेकिन सफा सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं। 2016 में आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी के दौरान वाइफ के साथ नजर आए थे पठान।
- यह 5 खूबसूरत एंकर्स आईपीएल में भरती है ग्लैमर का रंग, तस्वीरों में देखें ग्लैमर
- आपको दीवाना बना देगी इस IPL होस्ट की यह 7 तस्वीरें
إرسال تعليق