बॉलीवुड के इन 5 एक्टर्स की मौत का आज तक नहीं खुला रहस्य

बॉलीवुड के कई उभरते और मशहूर सितारे ऐसे थे जो समय से काफी पहले इस दुनिया को अलविदा कह गए। इन लोगो की मौत ने बॉलीवुड को झकझोर दिया। इनकी मौत आज भी रहस्य बनी हुई है। आज हम बता रहे है ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में.....
1. दिव्या भारती


दिव्या अपने समय की बेहद उम्दा अदाकाराओं में शुमार थी। उन्होंने पांचवी मंज़िल से कूद कर जान दे दी। बाद इसे कहा भी गया की यह हत्या थी न कि आत्महत्या। उनके पति साजिद नाडियाडवाला पर भी आरोप लगाए गए।

2. जिया खान


जिया खान की मौत ने तो सबको चोंका दिया। जिया ने अपने जुहू स्थित घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। उनके कथित बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर भी आरोप लगे।

3. परवीन बॉबी


टाइम मैगज़ीन के कवर पर जगह पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री मुम्बई स्थित अपने घर में मृत पाई गई। लेकिन कारणों का पता नही लग पाया।

4. सिल्क स्मिता


बी ग्रैड फिल्मो की हीरोइन रही सिल्क ने साल 1996 में आत्महत्या कर ली। कहा गया की आर्थिक तंगी और अपने लव लाइफ की असफलता के कारण इन्होंने सुसाइड कर लिया।

5. गुरुदत्त


अभिनेता और निर्देशक गुरुदत्त ने कई बेहतरीन फ़िल्में बॉलीवुड को दी। शराब और स्लीपिंग पिल्स के अधिक सेवन की वजह से अपने घर पर संदिग्धावस्था में मृत पाए गए।

Post a Comment

और नया पुराने