सिनेमाहॉल में खूब बज रही हैं बाहुबली के इन 7 डायलॉग्स पर तालियां


इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बाहुबली 2’ रिलीज हो गई है और इसके साथ ही खुल गया है, वो राज जिसका इंतजार सालों हो रहा था। कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा…। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस फिल्म के टॉप डायलॉग्स जिन पर सिनेमाहॉल में खूब तालियां बज रही हैं.....

  1. बाहुबली कटप्पा से :- जब तक तुम मेरे साथ हो मुझे मारने वाला पैदा नहीं हुआ मामा...।
  2. कटप्पा राजमाता शिवगामी से :- संसार इधर से ऊधर हो जाए पर बाहुबली से भूल नहीं हो सकती।
  3. बाहुबली सैनिकों से :- देवसेना को हाथ लगाया तो समझो बाहुबली की तलवार को हाथ लगाया…।
  4. बाहुबली :- औरत पर हाथ डालने वाले का हाथ नहीं, गला काटते हैं..।
  5. शिवगामी देवसेना से :- बाहुबली की महानता समझकर तुम आकाश से भी ऊंची हो गई…।
  6. महेंद्र बाहुबली :- नगर में ढ़िढोरा पिटवा दो… शिवगामी का पौत्र और अमरेंद्र बाहुबली का बेटा महेंद्र बाहुबली लौट आया है…।
  7. बाहुबली :- मेरा वचन ही मेरा शासन है...।

Post a Comment

और नया पुराने