बाहुबली की 'राजकुमारी देवसेना' का ऐसा हैं ग्लैमरस अवतार!


हाल ही में दिए इंटव्यू में अनुष्का ने बाहुबली को सबसे स्पेशल फिल्म बताया था। साथ ही देवसेना के किरदार को लेकर उन्होंने कहा था कि ये किरदार मेरे दिल के सबसे करीब है। फिल्म में एक ट्रेडिशन और स्ट्रॉन्ग किरदार निभाने वाली अनुष्का रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं। देवसेना के किरदार में सादे लुक में दिखीं अनुष्का का हॉट अवतार भी फैंस को खूब पसंद है।







Post a Comment

और नया पुराने