
खूबसूरत चेहरा शिबानी दांडेकर जो कि IPL की हॉटेस्ट होस्ट होने के साथ ही साथ एक चर्चित व पॉपुलर सिंगर और मॉडल भी हैं। एक बार फिर अपने हॉट और ग्लैमरस फोटो के कारण सुर्खियों में है शिबानी दांडेकर जो कि अक्सर ही अपने हुस्ने दीदार के चलते हमेशा से ही सुर्खियों में रहती है। वैसे आपको बता दे कि शिबानी दांडेकर का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी हॉट, बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज से भरा हुआ है। बता दें, पुणे में जन्मीं 35 वर्षीय शिबानी की परवरिश ऑस्ट्रेलिया में हुई है। वे अपनी दो छोटी सिस्टर्स अनुषा और अपेक्षा के साथ डी-मेजर नामक म्यूजिक बैंड से जुड़ी हुई हैं। बता दें, रियलिटी शो में स्मूच करने की वजह से शिबानी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। तो देखिए इनकी हॉट तस्वीरे........
إرسال تعليق