जब वो अपने परिवार के साथ बैठकर खाना खा रहा था तो अचानक से उसके शरीर में ऐंठन होने लगी और वो बेहोश हो गया। जब उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि लव बाइट की वजह से उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक सक्शन की वजह से लड़के की गर्दन पर ब्लड क्लॉट बन गया, जिसकी वजह से रक्त का प्रवाह बाधित हो गया और खून दिमाग तक नहीं पहुंच सका। जिसके कारण लड़के की मौत हो गई। जूलियो के परिवार वालों ने लड़की के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, लेकिन लड़के की मौत के बाद से गर्लफ्रेंड गायब हो गई।
साल 2011 में भी इसी तरह की वारदात सामने आई थी, जहां लव बाइट की वजह से 44 साल की महिला की मौत हो गई थी। डॉक्टरों के मुताबिक लव बाइट की वजह से महिला के शरीर में खून का थक्का जम गया था, जिसकी वजह से उसका शरीर लकवा से ग्रसित हो गया और फिर बाद में उसकी मौत हो गई।
एक टिप्पणी भेजें