एक ओरल हाइजीन कंपनी द्वारा कराए गए सर्वे में ये बात सामने आई है कि पहली डेट पर करीब 52 प्रतिशत लोग इसलिए किस करने से पीछे हट गए क्योंकि उन्हें सामने वाले के मुंह से सिगरेट की बदबू आ रही थी।
वहीं 27 प्रतिशत लोग ऐसे थे, जिनके मुंह से लहसुन की दुर्गंध आ रही थी जबकि 12 फीसदी लोगों को किस करने का सही तरीका ही नहीं पता था। ओरल हेल्थ कंपनी डेनटेक द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार करीब 87 फीसदी मर्द पहली ही डेट पर टंग किस करने की इच्छा रखते हैं।
महिलाओं के संदर्भ में ये आंकडे काफी कम देखने को मिले जबकि मर्दों के निराश करने वाले है। सर्वे में पाया गया है कि केवल 37 फीसदी महिलाएं ही पहली डेट पर टंग किस करने की बात सोचती है।
إرسال تعليق