रिकॉर्डो के शिखर पर पहुँचे विराट कोहली एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया


विराट कोहली ने शानदार फॉर्म के चलते हुए पूर्व भारतीय कप्तान अजहर के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली । बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन विराट ने शतक लगाया ।


भारतीय टीम का कप्तान बनने के बाद विराट ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक कुल 9 शतक लगाए हैं। इस शतक के साथ ही विराट ने पूर्व भारतीय कप्तान अजहरूद्दीन की बराबरी कर ली। अजहर ने कप्तान के तौर पर अपने क्रिकेट करियर में नौ शतक लगाए थे। हालांकि भारत के लिए कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम पर है। गावस्कर ने कप्तान के तौर पर कुल 11 शतक लगाए थे। अब विराट गावस्कर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के सिर्फ दो शतक पीछे हैं।


विराट ने अपने करियर में अब तक कुल 54 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 51.43 की औसत से 4320 रन बाए हैं। विराट के नाम पर टेस्ट में कुल 16 शतक शामिल है। टेस्ट में विराट के नाम तीन दोहरे शतक है और 235 रन इस प्रारूप में उनका यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर है 

Post a Comment

أحدث أقدم