एक रिसर्च पाया गया है कि थोड़े समय में ज्यादा खाने से इस हार्मोंन का इलाज किया जा सकता है। इस शोध के दौरान 10 में से एक महिला और 20 में से 1 पुरुष पर इस प्रभाव को देखा गया। ज्यादा खाने से महिलाओं के सेक्स हार्मोंन एस्ट्रोजन के घटते स्तर का इलाज किया जा सकता है। हमे मिली एक रिपोर्ट के अनुसार अब महिलाओं के सेक्स हार्मोंन एस्ट्रोजन की थेरेपी करने का आसान उपाय निकाल लिया गया है।
क्लीनिकल इंवेस्टिगेशन के शोधकर्ताओं के अनुसार जनरल में प्रकाशित इस शोध को टेक्सास चिल्ड्रन हॉस्टिपटल और बेलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन के डॉ. योंग जू ने किया। शोध के दौरान डॉ. योंग ने पाया कि एस्ट्रोजन और अधिक खाने और हार्मोंन का गहरा संबंध होता है। जब एस्ट्रोजन हाई होता है तो खाने की मात्रा कम की जाती है लेकिन जब एस्ट्रोजन का स्तर कम होता है तो अधिक खाने के लिए कहा जाता है।
शोधकर्ताओं ने शोध में पाया की कि वे महिलाएं जो बहुत ज्यादा खाती हैं उनकी माहवारी अनियमित होती है। डॉ. योंग जू ने एक और बात यह भी बताई कि थेरेपी देने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि एस्ट्रोजन का अधिक स्तर ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को भी पैदा कर सकता है।
إرسال تعليق