रिश्तों में दरार का कारण बन सकती है इमोशनल अब्यूज़


रिश्ते बनाना और उन्हें निभाना - कई बार ऐसा होता है कि रिश्ता शुरू तो प्यार और सम्मान के साथ होता है लेकिन वही रिश्ता एक समय के बाद वह तकलीफ बन जाता है। दो लोग जो एक-दूसरे के लिए जान तक दे देने की बात किया करते थे वही लोग अचानक से एक-दूसरे के रोने का कारण बन जाते हैं।


आपका पार्ट्नर कही आप पर पाबंदियां लगाता है ? और अपने नियम के अनुसार चलने के लिए आप पर दवाब डालता है।


आप का पार्टनर  कही आप पर झूठे आरोप लगाकर और डर दिखा कर आप को इमोशनल ब्लैकमेल करता है तो इमोशनल अब्यूज़ ही है।

Post a Comment

और नया पुराने