शिक्षक और स्टूडेंट के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना


दिल्ली के एक शास्त्रीय संगीत महाविद्यालय की स्टूडेंट से छेड़छाड़ व अश्लील मेसेज भेजने का मामला सामने आया है। आरोप कॉलेज के एक प्रोफ़ेशर पर आरोप है कि स्टूडेंट से शादी के लिए मना होने पर आरोपी ने दूसरी जगह से भी उसका रिश्ता तुड़वा दिया।

दिल्ली निवासी यह युवती दिल्ली के एक संगीत महाविद्यालय में संगीत सीख रही थी। यहां पर दूरदर्शन के लिए एक कार्यक्रम की रिहर्सल पिछले साल हो रही थी। इसी दौरान युवती की मुलाकात यहां के प्रफेसर दिल्ली के बामडौली गांव निवासी बिजेंद्र शर्मा से हुई। इन लोगों की आपस में कई मुलाकातें होने पर प्रफेसर ने स्टूडेंट के घर जाकर उसके पिता से युवती का हाथ मांगा, लेकिन पिता ने हां नहीं की। इसके बाद वह लड़की को परेशान  करने लगा ।

इतना ही नहीं प्रफेसर ने युवती के जानकार एक ऐडवोकेट भाई के मेल पर युवती के खिलाफ अश्लील शब्द लिखकर भेजे। युवती का एक जगह रिश्ता हो रहा था, उसने उसे तुड़वा दिया। पुलिस ने इस शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पालम विहार थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने