बुरे बर्ताव को लेकर 6 बार बैन हो चुका है ये एक्टर, हर फिल्म के लेता है 2 करोड़


डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर प्रकाश राज जहां साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं, वहीं उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में फिल्म 'वॉन्टेड' से बॉलीवुड में एंट्री ली। उन्होंने 'सिंघम', 'दबंग-2', 'मुंबई मिरर', 'पुलिसगिरी', 'हीरोपंती', 'जंजीर' जैसी फिल्मों में एक्टिंग की। ज्यादातर फिल्मों में वे विलेन ही बने हैं। विलेन एक्टिंग में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स ने प्रकाश राज पर फिल्म इंडस्ट्री में काम करने और उनके बुरे बर्ताव को लेकर 6 बार बैन लगाया। इस पर प्रकाश राज का कहना था कि मैं अपने नियम-कायदों को फॉलो करता हूं और इनसे पीछे नहीं हट सकता। हालांकि उनके इस बैन पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया में खबरें आईं कि कुछ बड़े हीरो और प्रोड्यूसर्स ने मिलकर उनके साथ साजिश की है।

फिल्म मेकर्स अक्सर प्रकाश राज को लेकर आरोप लगाते रहे हैं कि वो शूट पर कभी टाइम से नहीं पहुंचते। इस बात पर प्रकाश राज का कहना है कि किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले मैं क्लियर कर देता हूं कि मैं किस टाइम पर शूट के लिए सेट पर आऊंगा। मैं रात को करीब 3 बजे सोता हूं और सुबह 9 बजे उठता हूं। मैं किसी के लिए अपनी लाइफस्टाइल चेंज नहीं कर सकता। अगर आप मुझे पसंद करते हैं तो फिल्म में साइन करें वरना कोई बात नहीं। 

Post a Comment

أحدث أقدم