टेनिस खिलाड़ियों की खूबसूरती को देखकर हर कोई हैरान है। आज हम आप को दुनिया की कुछ बेतरीन टेनिस खिलाड़ियों की सूंदर फोटो दिखाते है।
केरोलिन वोजिनियाकी - डेनमार्क की यह खिलाडी इस खेल की तरह ही बहुत खूबसूरत है और मेग्जीन के कवर पेज के लिए इनका कराया गया फोटो शूट बहुत ही खूबसूरत है।
सानिया मिर्ज़ा - सानिया ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में विश्व जूनियर टेनिस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेकर की। उसके बाद उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय मैचों में शिरकत की और सफलता भी पाई। सानिया मिर्ज़ा के खेल के साथ ड्रेसिंग सेंस और लुक की भी बहुत चर्चा हुई।
डेनिएला हंतुचोवा - स्लोवाकिया की महिला टेनिस खिलाड़ी डेनिएला हंतुचोवा पटाया ओपन टूर्नामेंट के एकल खिताब का बचाव कर बेहद खुश हैं। खूबसूरती के मामले में यह खिलाडी दुनियाभर में पॉपुलर है।
إرسال تعليق