लड़कियों को हालांकि इस अवस्था का ऐहसास कम ही होता है क्युकी महिलाओं का जननांग अंदर की ओर विकसित होता है। महिलाओं में यह अवस्था तब होती है जब वह तीव्र यौन अहसास से गुजरती हैं। किशोरावस्था, युवावस्था या फिर पति से बहुत अधिक दिनों तक दूर रहने पर कई बार महिलाओं में तीव्र यौन इच्छा जगती है और वह सोते से उठ जाती हैं और उत्तेजनावश उनकी योनि अंदर से गीली और चिकनी हो जाती है।
महिलाओं में स्वप्नदोष के अन्य कई कारण भी है जैसे सोते वक्त कई बार जननांग या उसके आसपास दबाव पडने, घर्षण आदि के कारण कामोत्तेजना का अहसास होता है। ऐसा अक्सर टाइट पैंटी पहनने, जांघों के बीच हाथ दबाकर सोते वक्त हाथ से उत्पन्न घर्षण आदि अकेली स्त्री में अचानक से सोई हुई उत्तेजना को जगा देता है, जिससे उक्सर उनकी नींद खुल जाती है।
- लड़कियों के ब्रेस्ट बताते हैं उनकी सेहत के कई राज़ !
- ये चीजें बन सकती हैं आपकी मर्दानगी के लिए खतरा

إرسال تعليق