अगर नहाते वक्त आप भी करते है ये काम तो हो जाए सावधान


नहाते समय कुछ लोग ऐसे-ऐसे काम करते हैं जिस से उनको आगे जाकर बहुत नुकसान उठाना पड़ता है। अगर आप भी एसी छोटी-छोटी गलतियां करते हैं तो फिर आगे जाकर आपको बड़ी-बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। नहाना जरूरी है पर नहाते समय अगर आप भी ऐसी गलतियां करते हैं तो फिर सावधान हो जाइये...

➺ नहाने से पहले वैक्सिन्ग या फिर शेविंग करने से पोर्स ज्यादा खुल जाते हैं। और स्किन भी ड्राई हो जाती है। नहाने से पहले शेविंग या वैक्सिंग नहीं करनी चाहिए।

➺ अगर आप स्क्रबर को ज्यादा मात्रा में उपयोग करने से चेहरे की ऊपरी त्वचा छिल सकती है और आगे जा कर इन्फेक्शन का भी खतरा बना रहता है।

➺ अगर आप नहाने के बाद टॉवल को अपनी त्वचा पर या बालों पर ज्यादा रगड़ कर पोंछते हैं तो आप ये बात जान लें की इस से स्किन ड्राई और बाल झड़ने का खतरा रहता है।

➺ नहाते समय साबुन का ज्यादा मात्रा में उपयोग करने से भी ज्यादा पसीना आता है और स्किन भी ड्राई ओ जाती है।

➺ नहाते समय शैम्पू का उपयोग करने के बाद तुरन्त ही कंडीशनर का उपयोग नहीं करना चाहिए। इस से बाल ड्राई और बेजान हो जाते हैं।

क्या आप भी करते हैं नहाते समय ये गन्दी हरकत..
नहाते समय लगभग हर लड़की सोचती है ये बातें.....

Post a Comment

और नया पुराने