इंटरेस्टिंग चैट करें- अगर आपको किसी भी लड़को को इंप्रेस करना है तो सबसे पहले उससे बात करना शुरू करें और बात करते वक्त भी उसके पीछे ना पड़ जाए। समय-समय पर बात करें और बात करते समय उन ही टॉपिक पर बात करें, जिस पर वो बात करना चाहती है।
कॉंफिडेंट रहें- जब कभी भी आप किसी लड़की से बात करें तो आत्मविश्वास से भरे हुए रहें और अगर आप पहली बार किसी से बात कर रहे हैं तो यह बहुत जरुरी है। लेकिन कभी आत्मविश्वास के चक्कर में ज्यादा एटीट्यूड में ना रहें, नहीं तो आपको पहले दिन ही ना हो जाएगी, इसलिए परिस्थिति के अनुसार बात करें।
लड़की की सुनें- जब भी किसी लड़की से बात करें तो पहले उनकी बात सुनें। लड़की को बात करने का पूरा मौका दें और कहीं गलत लगे तो आराम से स्मार्ट तरीके से उसका जवाब दें। कभी भी लड़की को बीच में बोलने से ना रोकें और बात करते हुए उसकी बात में शामिल हो। ऐसा ना लगे कि वो अकेली ही बोलती जा रही है।
- जिन लड़को में होती है ये 5 खासियत, उन्हें तुरंत दिल दे बैठती हैं लड़कियां
- क्यों चाहती है लड़कियां खुद से कम उम्र के लड़कों से संबंध बनाना..?

إرسال تعليق