इन फोटोज को सोशल साइट्स पर भी काफी सराहा जा रहा है। निना दो साल पहले जब हाई स्कूल से ग्रैजुएट हुईं तो इनके पेरेंट्स ने गिफ्ट में इन्हें डिजिटल कैमरा दिया।
इसके बाद निना ने अपने फोटोशूट में जानवरों और इंसान के बीच मैजिकल कनेक्शन को दिखाने का फैसला किया। उन्होंने अलग-अलग जानवरों के साथ मॉडल्स के फोटोशूट किए।
निना कहती हैं कि मेरा बचपन से सपना था जानवरों की फोटोग्राफी करूं। इस फोटोशूट के साथ मेरा ये सपना पूरा हो गया।
- ये 8 तस्वीरें बताती हैं बंदरो के आंतक की सच्ची दास्ता
- गाड़ियों पर लिखी लाइन्स को पढ़कर आप हो जायेंगे हंसी से लोट-पोट




एक टिप्पणी भेजें