कैमरे ने कैद की जानवरों संग लड़कियों की ऐसी फोटो


जर्मनी की रहने वाली फोटोग्राफर निना वाइल्ड इन दिनों अपने फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं। इस फोटोशूट में उन्होंने जानवरों के साथ लड़कियों के मैजिकल कनेक्शन को दिखाया है।


इन फोटोज को सोशल साइट्स पर भी काफी सराहा जा रहा है। निना दो साल पहले जब हाई स्कूल से ग्रैजुएट हुईं तो इनके पेरेंट्स ने गिफ्ट में इन्हें डिजिटल कैमरा दिया।


इसके बाद निना ने अपने फोटोशूट में जानवरों और इंसान के बीच मैजिकल कनेक्शन को दिखाने का फैसला किया। उन्होंने अलग-अलग जानवरों के साथ मॉडल्स के फोटोशूट किए।


निना कहती हैं कि मेरा बचपन से सपना था जानवरों की फोटोग्राफी करूं। इस फोटोशूट के साथ मेरा ये सपना पूरा हो गया।

ये 8 तस्वीरें बताती हैं बंदरो के आंतक की सच्ची दास्ता
गाड़ियों पर लिखी लाइन्स को पढ़कर आप हो जायेंगे हंसी से लोट-पोट

Post a Comment

और नया पुराने