यह भी पढ़े : लड़कियों का ब्रा पहनने का तरीका खोलता है ये राज
नहीं पता होगा। और हां उत्तर ये नहीं है कि एक लीड दायें कान में और एक लीड बाएं कान में लगाने के लिए हेड फोन पर R और L लिखा होता है। ये उत्तर भी हो सकता है पर इसका सही कारण कुछ और है। जो पुरी तरह सही है। हम बताते हैं।
आप गाना सुनते समय कभी ध्यान दिये होंगे कि दोनों कानों में अलग-अलग तरह की म्यूज़िक आती है। चलिए अगर नहीं ध्यान दिया तो कोई बात नहीं, आपने कभी कोई वीडियो या कोई फिल्म हेडफोन लगा कर तो देखा और सुना ही होगा। अगर उस वीडियो में कोई कार स्क्रीन के बाईं तरफ से आ रही है तो आवाज़ पहले आपके बाएं कान में जाएगी फिर धीरे-धीरे दाएं कान में जाएगी।
तो मतलब ये हुआ कि R और L साउन्ड को अलग-अलग करने के लिए लिखा होता है ताकि साउन्ड मिक्स न हो और आप गाने का या मूवी का मज़ा अच्छे से ले सकें। अगर जानकारी अच्छी लगी तो औरों को भी बताओ। हंसते रहो मुस्कुराते रहो तुम्हारा दिन अच्छा जाए।
यह भी पढ़े : ऐसे लड़को को बिना सोचे-समझे दिल दे बैठती हैं लड़कियां
إرسال تعليق