सोचिए उस स्कूल की दशा क्या होगी जहां टीचर्स बिकनी में पढ़ाती हों। जाहिर है विरोध होगा और हो भी रहा है।
चीन के एक ऑनलाइन भाषा स्कूल इन दिनों खासा चर्चा में है। इस स्कूल में चीनी भाषा मंदारिन सिखाया जाता है। इस स्कूल में सेक्सी मॉडल बिकनी पहन कर विदेशियों को मंदरारिन भाषा की ए बी सी डी सिखा रही हैं। हालांकि कुछ महिला संगठनों की ओर से चीन में इस स्कूल का विरोध हो रहा है लेकिन इंटरनेट पर इस ‘स्कूल’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
यह भी पढ़े : फेवरिट लिपस्टिक कलर से जाने लड़कियों की सेक्स लाइफ
इस स्कूल में ऑनलाइन क्लास लेने वालों का क्रेज का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके पहले पाठ ‘व्हाट टाइम इज इट’ पर 3 लाख से अधिक क्लिक मिले हैं। इस क्लास में दो मॉडल बिकनी में बिस्तर पर एक दूसरे के साथ पिलो टॉक करती नजर आती हैं। पिछले साल दिसम्बर में लॉन्च हुआ यह ऑनलाइन स्कूल इंटरनेट जगत में तेजी से अपनी जगह बना रहा है।
इस ऑनलाइन क्लास में दो मॉडल बिकनी पहन कर आती हैं, और बिस्तर में लेटकर एक दुसरे से ‘पिल्लो टॉक’ करती नज़र आती हैं। उन टीचरों द्वारा की जा रही बात से ही इस ऑनलाइन स्कूल के बच्चों को शिक्षा दी जाती हैं।
यह भी पढ़े : सेक्स के दौरान महिलाएं क्यों करती है बिल्लियों की तरह व्यवहार?
إرسال تعليق