यह भी पढ़े : साउथ के सुपरस्टार 'कबाली' इन दो हस्तियों को करता है फॉलो....
अपने 57वें बर्थडे पर उन्होंने मीडिया से बताया,'बहुप्रतिक्षित 'मुन्नाभाई' सीरीज की अगली फिल्म 2018 में रिलीज हो जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा,' 'मैं नवंबर में विधु विनोद चोपड़ा के साथ फिल्म 'मार्को' शुरू करने वाला हूं। उसके बाद महेश मांजरेकर की फिल्म की बारी आएगी। इसका नाम 'दे धक्का' है और भी कुछ फिल्में हैं जिन पर काम शुरु करना है।'
अपनी बायोपिक के बारे में उन्होंने बताया 'मैं इसमें काम नहीं कर रहा हूं। मुझे लगता है यह फरवरी में शुरू होगी। मैं खुद भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं इसलिए यह बात आपको चोपड़ा साहब और राजकुमार हिरानी से पूछना चाहिए।'
यह भी पढ़े : दुनिया की सबसे सेक्सी महिला चुनी गई ये हीरोइन
अपनी आने वाली फिल्म के लिए संजय काफी मेहनत कर रहे हैं। वो जिम में घंटों बिता रहे हैं। उन्होंने शराब पीना भी छोड़ दिया है और बेहद स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो कर रहे हैं। जैसा की उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान बताया।
إرسال تعليق