चमत्कार !! दफनाने के 8 दिन बाद जिंदा निकला नवजात


जिनका रखवाला खुदा होता है उन्हें कोई मार नहीं सकता या उनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आया है जहां जमीन में दफन नवजात को 8 दिन बाद भी वह जिंदा बाहर निकाल लिया गया।

यह भी पढ़े : विचित्र! स्वीमिंग पूल में नहाने से प्रेग्नेंट हुई 16 लड़कियां…

चीन के कियानडांग में जमीन के अंदर से बच्चे की रोने की आवाज सुन महिला चौंक गई। वह डर गई और दौड़कर पास ही में रहने वाले एक बौद्ध भिक्षु को बुला लाई। जब दोनों को एहसास हुआ कि किसी ने नवजात बच्चे को जमीन में दफना दिया है। 

पुलिस को जानकारी देने के बाद उस जगह पर खुदाई की गई। दो फुट खुदाई करने के बाद जमीन के अंदर गत्ते का डिब्बा नजर आया, इसे खोला गया तो बच्चा जिंदा था। जब पुलिस ने इस मामलें की जांच की तो पता लगा कि इस बच्चे को उसकी दादी ने सिर्फ इसलिए दफनवाया क्योंकि इस बच्चे का होंठ कटा हुआ था। 8 दिन बाद बच्चे का जिंदा बच पाने को पुलिस भी चमत्कार मान रही है।

यह भी पढ़े : पेशाब रोकने के अजीब से फायदे के बारे में जानकर हेरान रह जायेंगे आप..

डॉक्टरों का मानना है कि बच्चे को जमीन की सतह से महज 5 सेमी नीचे दफनाया गया था। इसलिए मुमकिन है कार्ड बोर्ड के जरिए पहुंची बारिश की नमी से बच्चा जीवित रहा हो। 

Post a Comment

أحدث أقدم