क्या वाकई भूत होते हैं? खबर के साथ लगी तस्वीर और ये खबर इसी बात की गवाही देते हैं कि शायद भूत वाकई दुनिया में है। दरअसल, जापान से ऐसी सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति कैब का इंतजार कर रहा होता है और जब कैब आती है, तभी अचानक एक मानव आकृति उसे पीछे खड़ी हो जाती है। पर जैसे ही वो व्यक्ति कैब में बैठता है, वो आकृति भी गायब हो जाती है।
यह भी पढ़े : रोड एक्सीडेंट में युवक की मौत, कैमरे में कैद हुई आत्मा...!
माना जा रहा है कि वो आकृति किसी भूत की है और वो उसी कैब में बैठकर उस कैब में बैठे व्यक्ति के साथ चली गई। ये आकृति महिला की लग रही है, जिसमें वो बैग भी लिए हुए है। माना जाता है कि जापान में वाकई भूतों की उपस्थिति बनी हुई है।
पहले भी कई कैब वाले इस बात की शिकायत कर चुके हैं कि 2011 के भीषण भूकंप के बाद मारे गए कई लोगों ने उनकी टैक्सियों में सफर किया। और जब वो उन लोगों के गंतव्य तक पहुंचे, तो वे रहस्यमयी ढंग से लापता हो गए। इस सीसीटीवी फुटेज के बाद भूतों पर नई तरह की बहस शुरू हो गई है।
यह भी पढ़े : ऐसे घरो में करते है भूत प्रेत निवास रखे इन बातो का ध्यान...
एक टिप्पणी भेजें