इस योगासन से लाइफ में नहीं होगी डायबीटिज, साथ ही डायबीटिज की छुट्टी!


शुगर, कब्ज आजकल की तेजी से दौड़ती जीवनशैली की सबसे आम बीमारियों में से एक हैं, लेकिन अब इन बीमारियों से घबराने की जरूरत नहीं है। जो लोग ऐसी बीमारियों से जूझ रहे हैं उनके लिए मयूरासन बेस्ट है। कहते हैं जो व्यक्ति नियमानुसार मयूरासन करते हैं उन्हें जीवन में कभी भी डायबीटिज नहीं होती।

यह भी पढ़े : गंजेपन से छुटकारा पाने का सटीक इलाज

कैसे करें :- मयूरासन को करने के लिए सबसे पहले घुटनों के बल बैठें फिर आगे की ओर झुके। इसके बाद दोनों हाथों की कोहनियों को मोड़कर नाभी के करीब ले जाएं, फिर जमीन पर सटा लें। इतना करने के बाद धीरे-धीरे अपना बैलेंस बनाते हुए घुटनों को सीधा करें। इस प्रकार आपका शरीर सीधी दिशा में रहता है और सिर्फ आपके हाथ जमीन से सटे हुए होते हैं। इस योगासन में बैलेंस का रोल सबसे अहम है इसलिए बैलेंस जरूर बना के रखें।

जिनको है ये प्रॉब्लम वो लोग ना करें :- खासतौर पर ब्लडप्रेशर, टीबी, हृदय रोग, अल्सर या फिर हर्निया जैसी बीमारियों से जूझ रहे व्यक्ति इस आसन को योग चिकित्सक की सलाह के बिना ना करें।

यह भी पढ़े : इन अंगों को स्पर्श करते ही महिलाएं हो जाती हैं उत्तेजित..

ये हैं फायदे :- 

  • इस योगासन से चहरे की चमक बढ़ती है और ग्लो आता है।
  • बाजू मजबूत होते हैं।
  • शुगर के रोग को दूर भगाने में मयूरासन काफी कारगर है। इसे करने से शुगर की प्रॉब्लम नहीं होती है।
  • कब्ज को दूर करता है।

Post a Comment

और नया पुराने