उम्र के इस पड़ाव पे महिलाओं को सेक्स की होती है ज्यादा इच्छा


हाल ही में हुए एक नए सर्वे में पाया गया है कि महिलाएं 35 साल की उम्र में सबसे ज्यादा सेक्स का आनंद लेती है। इससे पहले महिलाओं के लिए ये उम्र 28 बताई जाती रही है। डेली मेल ने जो सर्वे कराया है उसमें 35 से 44 साल की महिलाओं को ज्यादा कामुक पाया गया। 

इस सर्वे में जब 35 साल की महिला ग्रुप से जब बातचीत की गई तब 17 फीसदी ने कहा कि उनमें सेक्स की इच्छा पहले के मुकाबले अब कहीं ज्यादा है। इस एज ग्रुप की 36 फीसदी महिलाओं ने कहा कि वो हफ्ते में दो से तीन बार सेक्स करती हैं जबकि बीस फीसदी महिलाओं ने कहा कि वह हफ्ते में चार से छह बार शारीरिक संबंध बनाती हैं। इस एज ग्रुप की तीन चौथाई महिलाएं अपने सेक्स लाइफ से खुश पाई गईं।

यह भी पढ़े : अगर सपने में किया है इनके साथ सेक्स तो जाने मतलब
अन्य पोस्ट लगातार हासिल करने के लिए फेसबुक पर ज्वॉइन करें.

1 تعليقات

إرسال تعليق

أحدث أقدم