हॉलीवुड एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन ने डार्क ग्रीन ड्रेस में याख़्ट पर बैठ दिखाई कातिलाना अदाएं, देखें फोटोज

Paris Hilton - Rochak post

पेरिस हिल्टन अपने स्टाइल से अकसर सुर्खियां बटोरती हैं और उनका अंदाज सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है। पेरिस हिल्टन का हाई क्लास लिविंग स्टाइल सुर्खियों में बनी रहती है जिसकी झलक उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स से मिल जाती है।

Paris Hilton - Rochak post

एक्ट्रेस इन दिनों कोर्सिका में वेकेशन एंजॉय कर रही है। एक्ट्रेस की वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Paris Hilton - Rochak post

तस्वीरों में पेरिस डार्क ग्रीन ड्रेस में नजर आ रही है। लाइक मेकअप, लो बन और शेड्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में एक्ट्रेस काफी हॉट लग रही है। एक्ट्रेस याख़्ट पर बैठ कर पोज दे रही है।

Paris Hilton - Rochak post

एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देख कर फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं। फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। 
Paris Hilton - Rochak post

पेरिस हिल्टन हॉलीवुड का मशहूर चेहरा भी हैं। वह हॉलीवुड फिल्म 'हाउस ऑफ वैक्स', 'विशमैन' और 'द हॉटी एंड नॉटी' में काम कर चुकी हैं। 

Paris Hilton - Rochak post

पेरिस हिल्टन कई टीवी सीरीज भी कर चुकी हैं। खास यह कि पेरिस हिल्टन गायकी भी करती हैं और उनकी एक एलबम भी रिलीज हो चुकी है।

Post a Comment

और नया पुराने