लुक की बात करें तो क्रिसमस के मौके पर केंडल ने ब्लैक-गोल्डन कलर का शायनी टॉप का चुनाव किया। जिसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का मिनी शॉर्ट पहना हुआ है।
इस लुक को एकट्रेस ने हाई हील सैंडल के साथ टीम-अप किया हुआ है। इतना ही नहीं, न्यूड लिपस्टिक, मस्कारा आईज और ओपन हेयर्स उनके लुक को चार-चाद लगा रहे हैं।
लुक को कमप्लीट करते हुए केंडल हाथों में रेड कलर का गुलाब का फूल लेकर पोज दे रही हैं। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें