राजस्थान में एक बार फिर नए कोरोना मरीजों का रिकार्ड बना। शुक्रवार को 2 हजार 762 नए पॉजिटिव सामने आए वहीं 14 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 20 हजार 924 हो गई है वहीं ठीक होने वालों की रफ्तार में कमी आई है। शुक्रवार को 1 हजार 993 मरीज कोरोना से ठीक हुए।
राजधानी जयपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को 514 पॉजिटिव जयपुर में आए वहीं जोधपुर, उदयपुर, कोटा व भीलवाड़ा में भी कोरोना के नए मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। हनुमानगढ़ में कोरोना का एक भी नया पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया।
जयपुर 514, जोधपुर 419, अजमेर 211, अलवर 199, भीलवाड़ा 110, बीकानेर 109, कोटा 175, उदयपुर 145, बांवाड़ा 5, बांरा 43, बाड़मेर 37, भरतपुर 45, बूंदी 36, चित्तौडगढ़़ 25, चूरू 39, दौसा 41, धौलपुर 1, डूंगरपुर 42, श्रीगंगानगर 37, जैसलमेर 38, जालौर 28, झालावाड़ 23, झुंझुनूं 49, करौली 33, नागौर 48, पाली 92, प्रतापगढ़ 4, राजसमंद 24, सवाई माधौपुर 25, सीकर 85, सिरोही 35 व टोंक में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।
एक टिप्पणी भेजें