विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेजी से 22 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। विराट ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में सिडनी के ग्राउंड में हासिल किया। विराट ने मैच में जैसे ही अपना 78वां रन पूरा किया वैसे ही वह इस रिकॉर्ड पर काबिज हो गए। विराट ने टेस्ट, वनडे और टी20 में मिलाकर 22 हजार रन पूरे किए हैं।
विराट इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 हजार रन पूरे करने वाले पांचवे खिलाड़ी और तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने 40 पारियों में खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। विराट से पहले डेसमंड हैन्स, विव रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा यह कमाल दिखा चुके हैं।
एक टिप्पणी भेजें