अब यह एप बताएगा आप कोरोना वायरस के संपर्क में आए हैं या नहीं


चीन के एक शहर से पूरी दुनिया में फैल चुके कोरोनावायरस से अभी तक लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही कोरोनावायरस ने दुनियाभर में हजारों लोगों की जान ले ली है।इसके साथ ही  इस कोरोनावायरस से दुनिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस रद्द हो गया है। वहीं इसी बीच चीन ने एक ऐसा मोबाइल एप लॉन्च किया है जो यह बता देगा कि आप कोरोना वायरस के संपर्क में आए हैं या नहीं। आइए जानते हैं इस एप के बारे में...


चीनी सरकार ने कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए जिस एप को पेश किया है उसका नाम 'क्लोज कॉन्टैक्ट डिटेक्टर' रखा गया है। अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए होंगे जो कोरोना वायरस से संक्रमित है तो यह आपको अलर्ट करेगा और पास के किसी अस्पताल में जाने की सलाह देगा।


इस एप से अपनी जांच करने के लिए उपभोक्ता को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WeChat जैसे एप के क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। इसके अलावा इसके बाद मोबाइल नंबर और नाम के साथ रजिस्टर्ड करना होगा। इस एप को चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉर्पोरेशन ने साथ मिलकर तैयार किया गया है। अब सवाल यह है कि आखिर यह एप काम कैसे करता है और कोई एप कैसे बता सकता है कि आपको कोरोना वायरस है या नहीं?


चीन की सरकार ने इस बात की जानकारी तो नहीं दी है कि आखिर यह एप किस आधार पर कोरोना वायरस की जानकारी देता है, परन्तु इस एप की सिक्योरिटी को लेकर सवाल जरूर उठने लगे हैं।इसके अलावा  फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार  यह एप लोकेशन के आधार पर आपको बताता है कि आप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं या नहीं।असल में यह एप आपकी लोकेशन हिस्ट्री चेक करता है और जैसे ही इसको पता चलता है कि आप ऐसे इलाके में गए थे जहां कोरोना वायरस है तो यह एप आपको अलर्ट करेगा। परन्तु इस एप के जरिए सरकार को आपकी पूरी गतिविधियों की जानकारी मिल जाएगी कि आप कब और किस वक्त कहां पर थे।

Post a Comment

और नया पुराने