होली की फोटोज शेयर कर गिज़ेल ठकराल ने सोशल मीडिया पर लगाई आग


किम कार्दशियन की कॉपी कही जाने वाली हॉट मॉडल और एक्ट्रेस गिज़ेल ठकराल इन दिनों एक बार फिर से अपनी तस्वीरों के कारण चर्चाओं में आ गई हैं।


गिज़ेल ठकराल ने होली की फोटोज भी शेयर की हैं। गिज़ेल ठकराल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- क्योंकि होली मेरा पसंदीदा त्योहार है........... रोक सको तो रोक लो।


आपको बता दें गिज़ेल ठकराल ने शुरुआत से ही इंडस्ट्री में अपनी बोल्ड पहचान बनाई है। आए दिन वो अपने हॉट फोटोज शेयर कर तहलका मचा देती हैं।


मॉडल और एक्ट्रेस गिजेल सोशल मीडिया पर हमेशा ही एक्टिव रहती हैं और हर थोड़े दिन में अपने हॉट फोटोज शेयर कर फैंस को खुश कर देती हैं। हाल ही में एक बार फिर अपने कातिलाना लुक के जरिए तहलका मचा दिया है।


हर बार की तरह ही इस बार भी गिज़ेल ने बेहद ही हॉट फोटो शेयर कर सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया हैं।


हर फोटो में गिज़ेल अपने हॉट क्लीवेज तो फ्लॉन्ट करती ही है और इसी को देखकर हर कोई उनकी तरफ आकर्षित हो जाता है।


आपको बता दे गिज़ेल ने केवल 14 साल की उम्र में मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी और उसके बाद साल 2011 के किंगफिशर कैलंडर में गिजेल ही कैलंडर गर्ल थीं।

Post a Comment

और नया पुराने