सामने आई तस्वीर में आकांक्षा टाॅपलेस दिख रही हैं। इस तस्वीर में आकांक्षा ने टाॅवल थाम रखा है। सामने आई इस तस्वीर में वह अपना बैक टैटू फ्लाॅन्ट करती दिख रही हैं। सटबल मेकअप, स्टाइलिश हेयरस्टाइल उनके लुक को पूरा कर रहा है।
इसके अलावा कुछ तस्वीरों में वह रेड कलर के टाॅप में दिख रही हैं। आकांक्षा की ये तस्वीरें सोशल साइट पर धड़ले से वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि पारस ने 'बिग बाॅस' के घर में आते ही माहिरा शर्मा के साथ अपनी लव एंगल बनाया। शो में अक्सर उन्हें एक-दूसरे के नजदीक देखा गया ।
पारस कई बार ये भी कह चुके हैं कि वह बाहर जाकर आकांक्षा से ब्रेकअप कर लेंगे, जिसकी वजह से उनकी आकांक्षा उनसे नाराज हो गई थीं।
आकांक्षा की बात करें तो ह कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं। वह मधु भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्लस' में भी नजर आ चुकी हैं।
एक टिप्पणी भेजें