काम्या इस सीरियल में सास की भूमिका में हैं। अक्सर काम्या अपने अलग-अलग अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।
इन दिनों भी काम्या अपने हॉट अंदाज की वजह से चर्चा बटोर रही हैं। काम्या ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी स्विमिंग पूल की एक तस्वीर पोस्ट की है। काम्या इन तस्वीरों में काफी बोल्ड नजर आ रही हैं।
बता दें कि काम्या पंजाबी 'परवरिश' और 'बेइंतेहा' जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुकीं हैं। कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि वो राजनीति में जल्द ही कदम रखने वाली हैं।
बिग बॉस' से चर्चित हो चुकी काम्या ने कहा, ''मैं राजनीति में आना चाहती हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि राजनीति करियर का कोई बुरा विकल्प नहीं है। यह सबसे चुनौतीपूर्ण और मेहनती करियर विकल्पों में से एक है, जो न केवल ताकत, बल्कि व्यक्तित्व का भी परीक्षण करता है।"
उन्होंने कहा, "मैं महिलाओं के साथ उत्पीड़न खत्म करना चाहती हूं। महिलाएं अधिक जीवन जीने के लिए जन्म लेती हैं। मैं अपने परिवार, समाज या किसी को भी इसका शिकार होते देखना नहीं चाहती। उन्हें बिना डर के जीवन जीना चाहिए।"
एक टिप्पणी भेजें