ऐसे लोगों का इस देश की सरकार खुद उठाती है कॉलगर्ल के साथ एन्जॉय करने का खर्च


दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां कॉलगर्ल का खर्च वहां की सरकार उठाती है। सुनने में यह जरूर अजीब लगता है लेकिन यह सच है।


नीदरलैंड में किसी मरीज के इलाज के दौरान डॉक्टर की सलाह पर दवाओं के साथ-साथ कॉलगर्ल के साथ संबंध बनाने पर होने वाले खर्च को भी इलाज के खर्च में शामिल करने का प्रावधान है।


जर्मनी में 2002 से वेश्यावृति को कानूनी मान्यता प्राप्त है। इसी को मद्देनज़र रखते हुए जर्मनी की ग्रीन पार्टी की प्रवक्ता एलिजाबेथ स्कैरफेनबर्ग ने कहा है कि अपंग और गंभीर रूप से बीमार लोग अगर पैसे देकर कार्ल गर्ल से संबंध बनाते हैं उन्हें वो पैसा सरकार से वापस लेने का हक मिलना चाहिए।


मरीजों को इलाज के लिए कार्ल गर्ल्स के साथ शारीरिक संबंध बनाने की जरूरत है और इसके लिए उनके पास पैसे नहीं हैं। यह उनको साबित करना होगा ।


Post a Comment

और नया पुराने