इसमें HDFC ERGO, Religare, Royal Sundaram, Apollo Munich, Aditya Birla Capital समेत कई कंपनियों के अलग-अलग इंश्योरेंस प्लान मौजूद हैं। इनमें आप बीमा की अवधि से लेकर प्रीमियम तक के हिसाब से अपने लिए बेहतर प्लान चुन सकते हैं। इसमें अकेले व्यक्ति के लिए पांच लाख के हेल्थ कवर पर 11 रुपए रोजाना से प्रीमियम शुरू है। परिवार के लिए पांच लाख के हेल्थ कवर रोजाना 19 रुपए प्रीमियम के साथ शुरू है।
इस वेबसाइट पर आपको सिर्फ अपनी कुछ डिटेल्स डालनी होंगी, जैसे नाम, उम्र, जेंडर, फोन नंबर और ई-मेल एड्रेस। इसके बाद इसमें आपके हिसाब से प्लान्स दिखाई देंगे। एक ही जगह पर कई सारे प्लान्स होने से आपके लिए इन्हें कंपेयर करना काफी आसान होगा।
एक टिप्पणी भेजें