LIC के पास पड़ा है 16000 करोड़ का लावारिस अमाउंट, घर बैठे इस तरह पता करें कहीं आपका पैसा तो नहीं?


बीमा कंपनी LIC समेत कई अन्य कंपनियों के पास 16 हजार करोड़ रुपए की बेनामी दावा राशि (अनक्लेम्ड अमाउंट) लावारिस हालत में पड़ी है। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने यह रकम दावा करने वालों को वापस करने के आदेश दिए हैं। अब अगर आपने भी LIC में कोई दावा किया हो तो आपको अपना पैसा वापस पाने के लिए यह पता लगाना होगा कि कहीं लावारिस पड़ी रकम में आपका पैसा तो नहीं है?

बताया जाता है कि लावारिस पड़ी रकम का 70 फीसदी यानी कुल 10,509 करोड़ रुपये सिर्फ LIC के बीमाधारकों के है। यह आंकड़ा 31 मार्च, 2018 का ही है। 24 गैर-जीवन बीमा कंपनियों के पास पड़े 848 करोड़ रुपयों का कोई दावेदार नहीं है। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने बीमा कंपनियों से इस तरह के बीमाधारकों की पहचान करने और उन्हें उनका पैसा लौटाने के निर्देश दिए हैं।

IRDAI ने बीमा कंपनियों को अपनी वेबसाइट पर सर्च की सुविधा देने को कहा है। इसकी मदद से पॉलिसीधारक या आश्रित इस बात का पता लगा सकते हैं कि क्या उनके नाम पर इन कंपनियों के पास कोई बिना दावे वाली रकम तो नहीं है। अगर आप LIC के पॉलिसीधारक हैं तो आप अपनी बीमा रकम के दावे का इस लिंक link से पता लगा सकते हैं।

इसमें पॉलिसीधारक/लाभार्थी को पॉलिसी नंबर, पॉलिसीधारक का पैन, उसका नाम, आधार नंबर जैसे ब्योरे डालने होंगे। बीमा कंपनियों को यह जानकारी हर छह महीने में देनी पड़ती है। बीते पांच साल में अनक्लेम्ड अमाउंट 25 फीसदी बढ़ा-बीमा कंपनियों के पास ऐसी बड़ी रकम जमा है, जिस पर किसी ने दावा नहीं किया है।

Post a Comment

और नया पुराने