आजकल एक्शन फिल्म भी काफी पसंद करने लगे है। तापसी पन्नू ने साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना नाम है। 2008 में फिल्मों में कदम रखने वाली तापसी ने 2013 में डेविड धवन की फिल्म चश्मे बद्दूर से बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन तापसी को असली पहचान मिली 2014 में आई फिल्म बेबी से, इस फिल्म में तापसी ने एक एजेंट की भूमिका निभाई थी।
एक्शन क्वीन तापसी पन्नू:
2016 में आई फिल्म पिंक में तापसी पन्नू ने सभी को इम्प्रेस किया। फिर 2017 में पहले ‘द गाजी अटैक’ और फिर नाम शबाना से तापसी पन्नू ने साबित कर दिया कि वह बॉलीवुड की एक्शन क्वीन हैं।
दोनों ही फिल्मों में ताप्स्से का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। नाम शबाना में तापसी पन्नू एक एजेंट और द गाजी अटैक में एक नेवी ऑफिस की भूमिका में थी।
हुस्न कभी भी है मल्लिका:
तापसी पन्नू ने इन फिल्मों से ये साबित कर दिया है कि बॉलीवुड में एक्ट्रेसस नाचने गाने और अंग-प्रदर्शन के अलावा भी बहुत कुछ कर सकती हैं। तापसी जल्द ही फिल्म सूरमा में दिखाई देंगी, इस फिल्म में वह एक हॉकी प्लेयर की भूमिका निभा रही है। हॉकी लीजेंड संदीप सिंह के जीवन पर आधारित ये फिल्म 13 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है।
एक टिप्पणी भेजें