एक्ट्रेस पद्मा लक्ष्मी ने किया खुलासा, 16 साल की उम्र में बॉयफ्रेंड ने ही किया था मेरा रेप


अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस पद्मा लक्ष्मी ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। पद्मा ने बताया 16 साल की उम्र में उनके एक 23 साल के बॉयफ्रेंड ने उनके साथ रेप किया था। उस वक्त वो सेक्स के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद बॉयफ्रेंड ने उनके साथ धोखे से रेप किया। 

बॉयफ्रेंड ने ही किया था मेरा रेप:

ये बात लगभग 30 साल पहले की है जब हम दोनों न्यू ईयर की एक शाम को नाइट आउट पर थे और मैं अपने बॉयफ्रेंड के अपार्टमेंट में ही सो गई थी। लेकिन अगली सुबह जब मैं उठी तो मुझे मेरी टांगों के बीच काफी तेज़ दर्द हुआ। वो उस वक्त मेरे साथ ही था। 


किया ये खुलासा:

पद्मा ने आगे कहा अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के लिए नामित ब्रैट कावनाह पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के सामने आने के बाद मैंने इस राज पर से पर्दा उठाने का फैसला किया। मैं 32 साल तक चुप इसलिए रही क्योंकि मुझे अपने ही ऊपर अंगुलियां उठने का डर था। बलात्कार के 32 साल बाद अब मैं सार्वजनिक तौर पर बता रही हूं कि मेरे साथ क्या हुआ था। मुझे इस बारे में बात करके कोई लाभ नहीं मिलने वाला है।


Post a Comment

और नया पुराने