देश की मशहूर मोबाइल फोन निर्माता कंपनी जीवी मोबाइल्स ने हाल ही में OPUS स्मार्टफोन की नई रेंज पेश की है। अब उसने इस रेंज में अपना पहला फ़ोन ओपस-एस3 पेश किया है।
स्पेसिफिकेशन:
यह फोन प्रीमियम होलोग्राफिक बैंक के साथ आएगा. फोन में फुल व्यू डिस्प्ले(18:9) भी मिलेगी। जबकि इसके कीमत महज कंपनी ने 6,499 रुपए तय की है. खास बात यह है कि इसे आप जीरो डाउन पेमेंट के विकल्प के साथ उपलब्ध है।
अन्य फीचर्स:
इसमें आपको डुअल सिम, 3000 एमएएच की बैटरी मिलेगी. जबकि कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी पूरा एक दिन तक चल सकती है। यह फ़ोन 2 जीबी रैम और16 जीबी रोम के साथ उपलब्ध होगा। इसमें कंपनी ने 13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
एक टिप्पणी भेजें