अब बाजार में आया एक और दमदार स्मार्टफ़ोन, कीमत मात्र 6500 रुपए


देश की मशहूर मोबाइल फोन निर्माता कंपनी जीवी मोबाइल्स ने हाल ही में OPUS स्मार्टफोन की नई रेंज पेश की है। अब उसने इस रेंज में अपना पहला फ़ोन ओपस-एस3 पेश किया है।

स्पेसिफिकेशन:

यह फोन प्रीमियम होलोग्राफिक बैंक के साथ आएगा. फोन में फुल व्यू डिस्प्ले(18:9) भी मिलेगी। जबकि इसके कीमत महज कंपनी ने 6,499 रुपए तय की है. खास बात यह है कि इसे आप  जीरो डाउन पेमेंट के विकल्प के साथ उपलब्ध है।

अन्य फीचर्स:

इसमें आपको डुअल सिम, 3000 एमएएच की बैटरी मिलेगी. जबकि कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी पूरा एक दिन तक चल सकती है। यह फ़ोन  2 जीबी रैम और16 जीबी रोम के साथ उपलब्ध होगा। इसमें कंपनी ने 13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।

Post a Comment

और नया पुराने