मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मशहूर मॉडल मानुषी छिल्लर अक्सर ही अपने हॉट फोटोशूट के कारण चर्चाओं में बनी रहती हैं लेकिन इस बार मानुषी किसी और वजह से सुर्ख़ियों में आ गई है। सुनने में आया है कि अब मानुषी भी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। बॉलीवुड की मशहूर कोरियाग्रॉफर और फिल्म मेकर फराह खान मानुषी को लॉन्च करना चाहती हैं। इससे पहले फराह खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भी लांच किया था जो आज फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं
बता दें कि पहले खबर थी कि मिस वर्ल्ड मानुषी करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म से डेब्यू करेंगी। लेकिन अब खबर है कि फराह मानुषी को लॉन्च करना चाहती हैं। मानुषी और फराह की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर आई है, जिससे ये चर्चा और तेज हो गई।
मानुषी छिल्लर ने 8 दिसंबर 2017 को 17 साल बाद किसी भारतीय युवती को मिस वर्ल्ड का खिताब मिला था। हरियाणा की रहने वालीं मानुषी मेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं। इससे पहले साल 2000 में बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने ये खिताब देश के नाम किया था।
एक टिप्पणी भेजें