दरअसल, हाल ही में मलाइका ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही है। इस दौरान मलाइका ने पिंक कलर का टॉप पहन रखा है और उनकी स्माइल और गॉग्लस उनके लुक को चार चांद लगा रही है। इस तस्वीर संग उन्होंने कैप्शन दिया है- 'Take me back .....happiness ♥️🙏🤗😘 #throwbackthursday'।
इस तस्वीर की खास बात ये है कि इस पर अर्जुन कपूर ने 'hmm..'कमेंट किया है। वैसे करण जौहर के शो में पहुंचे क्रिकेटर के.एल. राहुल ने इन दोनों के रिश्ते को लेकर बातों-बातों में इशारा दे दिया था कि ये दोनों एक-दूसके को डेट कर रहे है।
एक टिप्पणी भेजें