कुछ लोगों के मन में ब्लड डोनेट करने को लेकर इतनी गलतफहमियां होती है कि वह साफ ही मना कर देते हैं। उनका मानना है कि ब्लड डोनेट करने से उसे चक्कर आने या बेहोशी और कमजोरी की समस्या हो जाएगी लेकिन उनका यह सोचना बिल्कुल गलत है बल्कि ब्लड डोनेशन से अपनी सेहत को भी फायदें मिलते है।
ब्लड डोनेट करने से पहले इन बातों का रखें ख्याल:
# अगर आप कोई दवा ले रहे हैं तो ब्लड डोनेट करने से पहले इसकी जानकारी जरुर दें।
# ब्लड डोनेट करने से पहले हल्का खाना और एक दिन पहले खूब पानी पीना चाहिए।
# इस बात का खास ख्याल रखें कि क्या आपके लिए नई डिस्पोजेबल सुई और नई किट का इस्तेमाल किया जा रहा है या नहीं।
ब्लड डोनेट करने के बाद इन बातों रखें ख्याल:
# ब्लड डोनेशन करने के तुरंत बाद तेज धूप में जाने से बचें और भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहें।
# खून दान करने के बाद 2-3 घंटे कार ड्राइविंग, बाइक या अन्य कोई जोखिम वाला काम नहीं करना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें