यहां शादी के पहले ही बेटी पति के घर मनाकर आती है सुहागरात, फिर...


अक्सर सब लोग शादी के बाद सुहागरात के लिए उतावले रहते है। घर वाले बच्चों के सामने कोई ऐसी बातें नहीं करते जो उनकी उम्र से बढ़कर हो। जैसे शादी के बाद की बात या सीधा कहें तो सुहागरात जैसी बात, इस बात का ध्यान रखते हैं कि उन्हें ये सब बाद में ही पता चले। वो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हैं, लेकिन एक जगह ऐसी है जहां पर मां-बाप खुद अपने बच्चों को शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहते है।

पति के घर मनाकर आती है सुहागरात:

आज के ज़माने में फिजिकल रिलेशन बनाना आम बात हो गई है लेकिन ऐसा नहीं है कि ये बात उनके पेरेंट्स जानते हों। आपको बता दें, कंबोडिया ऐसी जगह है जहां पर पेरेंट्स खुद अपनी बेटी के लिए लव हट्स तैयार करते हैं ताकि वो वहां जा कर अपने पसंद के साथी के साथ शारीरिक संबंध बना पाए।

यहां निभाई जाती है ये परम्परा:

कंबोडिया के उत्तर पूर्वी हिस्से में क्रेउंग (Kreung) जनजाति में ऐसी परंपरा निभाई जाती है। यहां खास तौर पर पिता अपनी बेटियों के लिए घर से दूर एक अलग झोपड़ी बनाते हैं, जहां वह किसी भी लड़के के साथ शारीरिक संबंध बना सकती हैं।

Post a Comment

और नया पुराने